November 24, 2024
IMG-20220209-WA0021

गुलाबपुरा। पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ के अथक प्रयासों से राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय लांबा में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के सहयोग से प्रार्थना स्थल डोम(टीनशेड) निर्माण हेतु विधिवत मंत्रोचार द्वारा भूमि पूजन किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि सीएसओ निशांत कुमार, अध्यक्ष पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ विशिष्ट अतिथि सीएसआर हेड दलपत सिंह चौहान सहित ठेकेदार जगदीश बावला के सानिध्य में हुआ।

प्रधान राठौड ने जिंक प्रशासन का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित कर शिक्षा ,चिकित्सा ,महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोजगार सहित अन्य सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए बताया कि लांबा शिक्षा मंदिर में दिया गया सहयोग जीवन पर्यंत ऐतिहासिक यादगार होगा। प्रार्थना स्थल पर 30 लाख रूपए की लागत से लगने वाले टीनशेड से छात्र छात्राओं को धूप ,बरसात से आने वाली समस्या का स्थाई समाधान हुआ हे।

सीएसआर हेड चौहान ने बताया कि उनके प्रशासन के नियमानुसार क्षेत्र में आमजन को सुख सुविधाएं एवं सहयोग निरंतर प्रदान किया जा रहा है प्रधान द्वारा बताए गए राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय नई आबादी मैं टीनशेड हेतु आगामी वर्ष में पूर्ण करवाने हेतु आश्वस्त किया।

विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी जनप्रतिनिधि एवं अतिथियों का माला सिरोपाव बंधवाकर स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम में कार्यवाहक संस्था प्रधान गिरिराज वैष्णव प्राध्यापक अमित कुमार सैनी , हेमंत कुमार जैन ,रामकिशोर चंडक शारीरिक शिक्षक रामलाल लोहार, सहित शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं कार्यक्रम के साक्षी बने।

तहलका डॉट न्यूज़ (प्रशांत काबरा)