अजमेर- भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने अजमेर दरगाह में डीएसपी के यहां तैनात हेड कॉन्स्टेबल को रिश्वत के 60 हजार रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया हेड कांस्टेबल को एसीबी की भनक लगते ही दौड़ कर उसने रुपए टॉयलेट सीट में डाल दिए।
हेड कॉन्स्टेबल दरगाह डीएसपी का रीडर है और गैंगरेप के मामले में एफआर लगाने के लिए घूस ली। मामले में एसीबी टीम ने हेड कॉन्स्टेबल समेत दो वकीलों को भी गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि एक महिला पिछले साल सितंबर में लापता हो गई थी। महिला के पिता ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। महिला लौटी तो उसने पति और बहनोई पर गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया था। मामले की जांच दरगाह CO पार्थ शर्मा को दी गई थी। इसी मामले में एफआर लगाने के लिए सीओ पार्थ शर्मा के रीडर हेड कॉन्स्टेबल भागचन्द रावत ने दो वकीलों के साथ मिलकर आरोपी से 3 लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई थी।