जयपुर- शाहपुरा श्री रामनाथ अलग सेवा समिति,शाहपुरा,जयपुर के तत्वावधान में होने वाले द्वितीय सर्वसमाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए सगाई समारोह सोमवार को बिशनगढ़ के एक निजी गार्डन में हुआ।
इसमें 18 जोड़े सगाई रस्म में बंधे। इन जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन बिशनगढ़ में 21 फरवरी को होगा। सगाई समारोह को संबोधित करते हुए अतिथि कांग्रेसी नेता मनीष यादव पूर्व प्रधान नन्दलाल गोठवाल,सरपंच रामनिवास यादव आदि वक्ताओं ने कहा कि अच्छाई की पहल करने वाले सामाजिक संगठन ही अग्रणी होते है तथा समाज सुधार की दृष्टि से सामूहिक विवाह सम्मेलन अन्य के लिए भी प्रेरणादायी है। सामूहिक आयोजनों से समाज में भेदभाव खत्म होता है और संगठन मजबूत होता है। प्रदेशाध्यक्ष रामवतार वर्मा ने बताया कि सभी जोड़ों को समिति द्वारा अंगुठी,बेस,सफारी सूट अतिथियों द्वारा वितरित किए गए। इससे पूर्व सभी जोड़ों के आवश्यक कानूनी दस्तावेजों की जांच कर पूर्ति की गई।
कार्यक्रम में डॉ.पूरणमल बुनकर ने मंच संचालन किया।
कार्यक्रम में प्रभु दयाल गोठवाल,अर्जुन यादव, कालूराम गोठवाल,गजानन्द नोगिया,श्रवण लाल स्वामी,मालीराम, गिरधारी लाल यादव, कालूराम गोठवाल,विनोद कुमार चिड़ावा,बनवारी लाल यादव,गिरिराज गोठवाल डॉ रामेश्वर निर्मल, रामकरण वर्मा,नरेंद्र वर्मा,राधेश्याम यादव,प्रकाश वर्मा आदि उपस्थित थे।