उदयपुर-सेवानिवृत्त एईएन से लॉटरी में कार देकर 63 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरोह में शामिल दो महिलाओं ने अपनी बातचीत में सेवानिवृत्त एईएन को फंसाया था।
एईएन ने टुकड़ों में पैसे ट्रांसफर किए थे। मामला उदयपुर का है। पुलिस ने बताया कि दिल्ली निवासी चांदनी, फरीदाबाद निवासी नितिका गुप्ता उर्फ नीतू, दक्षिणी दिल्ली के वासुदेव शर्मा और विक्रम सिंह को गिरफ्तार किया गया है!
आरोपी ने चार माह पूर्व उदयपुर के सेक्टर 8 निवासी सेवानिवृत्त एईएन से ठगी की थी। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने फोन कर लॉटरी में कार जीतने की बात कही थी. इसके बाद आरटीओ व नॉमिनी चार्ज के नाम पर अलग-अलग टुकड़ों में लाखों लेते रहे। इनपुट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बुधवार को दिल्ली से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। खास बात यह है कि जब पीड़िता थाने पहुंची तो पुलिस को भी उसकी बातों पर विश्वास नहीं हुआ!