जयपुर:( जे.पी शर्मा ) राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानु्सार आज दिनांक 02 फरवरी 2022 को बालिकाओं को यौन उत्पीडन से सुरक्षा और आत्मरक्षा की तकनीक हेतु विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बनीपार्क, जयपुर में श्री विक्रम सिंह भाटी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर महानगर द्वितीय (अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश) स्टॉफगण श्री प्रदीप गोदारा, स्टेनो, श्री पूरण मल मीणा (कनिष्ठ सहायक) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर महानगर द्वितीय टीम द्वारा किया प्रधानाचार्य श्री महेन्द्र कुमार गुप्ता एवं लीगल लिट्रेसी क्लब इंचार्ज श्रीमती अंजू मित्तल की उपस्थिति में कोविड-19 की पालना करते हुये किया गया।
उक्त कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के श्री विक्रम सिंह भाटी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर महानगर द्वितीय द्वारा बालिकाओं को यौन उत्पीडन से सुरक्षा और आत्मरक्षा की तकनीक से संबंधित जानकारी गुड टच-वैड टच (बच्चों के यौन उत्पीड़न से संबंधित), यौन उत्पीडन से सुरक्षा और आत्मरक्षा हेतु तरह-तरह के सुझाव बताये ।
कार्यक्रम के दौरान कुल 30 बालिकाएं व विद्यालय की अध्यापिकाएं एवं अध्यापक उपस्थित रहे।
तहलका डॉट न्यूज