जयपुर- राजस्थान शिक्षक पात्रता भर्ती परीक्षा रीट पेपर लीक मामले में स्पेशल एसओजी ने नया खुलासा किया है। एसओजी की जांच में सामने आया कि पेपर जयपुर स्थित शिक्षा संकुल के स्ट्रागं रूम से लीक हुआ था।
भजनलाल ने शिक्षा विभाग के कार्मिकों से मिलीभगत कर के स्ट्रांग रूम से पेपर निकाला और उसकी फोटो कापी करवा कर दोनों को दिया था ।
उदाराम और रामकृपाल ने पैसे लेकर पेपर कई लोगों में बांट दिया था । रामकृपाल जयपुर में एक निजी स्कूल संचालित करता है। फिलहाल स्ट्रांग रूम से पेपर देने वाले कर्मचारियों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है।