November 24, 2024
IMG-20220127-WA0013

जयपुर- राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय हाथोज में 73 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया मुख्य अतिथि स्वामी श्री बालमुकुंदचार्य जी महाराज हाथोज धाम ने विद्यालय परिसर में झंडारोहण किया!
इस अवसर पर स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज ने सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पूरे देश में काफी जोश और सम्मान के साथ मनाया जाता है।

यह वह दिन है जब भारत में गणतंत्र और संविधान लागू हुआ था। यही कारण है कि इस दिन को हमारे देश के आत्मगौरव तथा सम्मान से भी जोड़ा जाता है। इस दिन देश भर में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते और खासतौर से विद्यालयों तथा सरकारी कार्यलयों में इसे काफी धूम-धाम के साथ मनाया जाता है!

इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाध्यापिका स्नेह सुमन, पंडित सुगंधिम शर्मा, समाजसेवी धर्मेंद्र पायलट,इंदिरा चौधरी, नीता शर्मा, अंजना कुमारी, गिरिराज शर्मा, दिलीप सिंह, अनुराग शर्मा, पवन कुमार वशिष्ठ अध्यापक सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे!

तहलका डॉट न्यूज