जयपुर: वर्ल्ड एक्सपो 2020 दुबई “कनेक्टिंग माइंड्स थीम के माध्यम से कई अलग-अलग संगठनों को एक साथ लाया है।
एक्सपो 2020 दुबई में भारत की प्रमुख भागीदारी है, जिसकी मेजबानी 1 अक्टूबर, 2021 से 31 मार्च, 2022 तक की जा रही है। भारत 192 भाग लेने वाले देशों में से एक है।
जयपुर के स्टार्टअप ” मेरा पैड ” बांस से बनी राख के कपड़े का बना सेनेटरी पैड है जो पांच सालों तक चलता है जिसे दुबई में चल रहे एक्सपो 2020 में भारत सरकार के स्टार्टअप “एलीवेट” सत्र के लिए चुना गया । जहां पर वह देश से चुने गए 20 प्रमुख स्टार्टअप के साथ संयुक्त अरब अमीरात के निवेशकों के समाने अपने प्रोडक्ट की विस्तार योजना को रख शुरूआती चरण का निवेश प्राप्त कर सकते है ।
”एक्सपो में इंडियन पवेलियन के बाहर इनोवेशन हब में भारत के 20 स्टार्टअप्स को प्रदर्शित करने के लिए एलीवेट सेशन को एक प्लेटफॉर्म के रूप में शुरू किया गया। हर दिन दो स्टार्टअप को प्रदर्शित करने का मौका दिया गया जिससे विकास के चरण में उन्हें आवश्यक एक्सपोजर मिल सके
वर्ल्ड एक्सपो मानव प्रगति, विचारों और नवाचार का सर्वोत्तम प्रदर्शन करने का अवसर है।
मध्य पूर्व, अफ्रीका और दक्षिण एशिया (MEASA) के इस क्षेत्र में आयोजित होने वाला पहला विश्व प्रदर्शनी होने के नाते, यह एक्सपो भारत के लिए बहुत खास है।
गौरतलब है कि हालहि में केंद्र सरकार ने 16 जनवरी को नेशनल स्टार्टअप डे के रूप में मनाए जाने की बात कही है।