कंपकपाती ठंड के बीच मसूदा प्रधान मीनू कंवर सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने मसूदा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत *बाड़ी, शिवनगर, देवास, नंदवाड़ा मैं जरूरतमंदों को मास्क देकर एवं 300 कंबल ओढ़ाए।। ज्ञात हो कि पूर्व में भी प्रधान राठौड़ ने 26 ग्राम पंचायतों मैं मास्क एवं 3000 कंबलों का वितरण किया।
इस मौके पर बाड़ी सरपंच कमला देवी माली, सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वर माली, युवा नेता प्रवीण सिखवाल, मुकेश जोशी, भरत जी, विनोद माली एवं वार्ड पंचगण,शिवनगर सरपंच कैलाश मेघवंशी, उप सरपंच पुखराज गुर्जर, समस्त वार्ड पंच गण, योगेंद्र सिंह राठौड़ आकरोल, भालू जी गुर्जर, एवम् समस्त ग्रामवासी
देवास प्रतिनिधि लालाराम वैष्णव वार्ड पंच गण हरचंद सिंह, सरदार सिंह, अमर सिंह, सुखदेव सिंह, प्रकाश भाट, कन्हैयालाल डिया सुरेश डिया, नानूराम डिया, ईश्वर लाल खाकल, अमरचंद खाखल, हरदेवराम गुर्जर, लेखराज गुर्जर, नानु जी प्रजापत, शिवराज प्रजापत, महावीर प्रजापत गोपी रेगर सुखदेव भाम्बी, नंदवाड़ा सरपंच रेणु गुर्जर सरपंच प्रतिनिधि नारायण लाल गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य पुखराज भील, उपसरपंच भैरू राम गुर्जर वार्ड पंच पुखराज प्रजापत, राजू गुर्जर, किशन गुर्जर, शिवराज गुर्जर, लालाराम, गिरधारी गुर्जर, चंद्रकांता, कानाराम, ओमप्रकाश भील, अमर सिंह व सांवर सिंह खींची एवं प्रत्येक ग्राम पंचायत में सैकड़ों कार्यकर्ता कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मसूदा प्रधान मीनूकंवर सुरेन्द्र सिंह राठौड़ का ग्राम पंचायत बाड़ी, शिवनगर, देवास, नंदवाड़ा में साफा एवं माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया।
राठौड़ ने कोरोना की महामारी को देखते हुए ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी इस वाक्य का ध्यान रखें एवं अपने एवं अपने परिवार जनों का खयाल रखें।।।
प्रधान राठौड़ ने नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अन्य कई प्रकार की समस्याओं से अवगत होकर ग्रामीणों को इसके निराकरण का भरोसा दिलाया एवं कहां की आपकी समस्या के समाधान और आपकी सेवा के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।। कार्यक्रम में COVID गाईडलाइन का पालन किया गया।।
तहलका डॉट न्यूज