जयपुर- मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर श्री दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर एवं श्री सीताराम जी मंदिर ऊंची पेडी पर भव्य पतंगों की झांकी सजाई गई एवं तिल गुड लड्डू फीनी का भोग लगाया गया!
स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज हाथोज धाम ने बताया कि मकर सक्रांति का शुभ अवसर पर श्री बाला जी जन कल्याण सेवा ट्रस्ट गौशाला परिसर मेंभक्तों के द्वारा गौ माता को हरा चारा गुड खिलाकर गौ माता की सेवा की गई स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने बताया कि मकर संक्रांति पर सूर्य देव, नवग्रह और देवी-देवताओं की पूजा के साथ ही दान का विशेष महत्व है. मान्यता है कि इस दिन किए गए दान-धर्म से कई गुना अधिक पुण्य की प्राप्ति होती है. मकर संक्रांति पर खिचड़ी खाने और दान करने का भी विशेष महत्व बताया गया है!