October 4, 2024
IMG-20220108-WA0013


जयपुर- 12 जून 2020 को लैब टेक्नीशियन के 1119 सहायक रेडियो ग्राफर भर्ती के 1058 पदों की भर्ती में राज्य सरकार ने लैब टेक्नीशियन के 369 एवं सहायक रेडियोग्राफर के 83 पद बड़ाकर कोरोना जांच कार्य मे एवं बेरोजगारों को राहत प्रदान की है
जिसमें लैब टेक्नीशियन के 369 मे 335 गैर अनुसूचित व 34 अनुसूचित क्षेत्र के एवं सहायक रेडियोग्राफर मे 83 पदों में 76 गैर अनुसूचित व 7 अनुसूचित क्षेत्र के पद शामिल है
लैब टेक्नीशियन संघ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि चिकित्सा क्षेत्र में ना केवल जाँचो का दायरा बढ़ रहा है वल्कि सभी तरह की गुणवत्ता पूर्ण इलाज में जाँचो की अत्यधिक महत्वता भी बढ़ रही है
बढ़ाए गए पदों के लिए लैब टेक्नीशियन संघ ने सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मांग की कि वैश्विक स्तर पर नई नई बीमारियां एवं कोरोना के नए वैरीअंट एवं अन्य मौसमी बीमारियों के बीच प्रदेश में लैब टेक्नीशियन सहायक रेडियोग्राफर के अत्यधिक पद रिक्त हैं इस भर्ती प्रक्रिया में इन पदों के , दस्तावेज सत्यापन सहित पदस्थापन प्रक्रिया को शीघ्र पूरा होने एवं नई भर्ती के लिये विज्ञप्ति जारी होने पर बेरोजगार योग्य अभ्यर्थियों के साथ ही मरीजों को भी गुणवत्ता पूर्ण जाँच का लाभ मिल सकेगा!
मीडिया प्रभारी संतोष शर्मा ने बताया की जहां वर्तमान में ट्रेसिंग टेस्टिंग ट्रीटमेंट ही इलाज का सही आधार है इसलिये लैब टेक्नीशियन रेडियोग्राफर के रिक्त पदों पर भर्ती जनहित में सरकार द्वारा उठाया गया ठोस कदम साबित होगा!

Tehelka news