October 4, 2024
IMG-20220105-WA0012

नागौर- नागौर जिले के बड़ायली गांव में आसमान से जमीन पर आग का गोला गिरता देखा गया , तेज रोशनी के साथ धमाका हुआ. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई!अगर सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद नहीं होती तो किसी को इस बात पर विश्वास नहीं होता!
इसे लेकर यह आशंका जताई जा रही है कि यह खगोलीय घटना हो सकती है! इस घटना में जमीन पर आग का गोला गिरता दिखा है, इसे उल्का पिंड या टूटता तारा कहते हैं! माना जाता है कि ज्यादातर जमीन पर पहुंचने से पहले ही हवा में ही उल्का पिंड या टूटता तारा जलकर नष्ट हो जाते हैं. पहली बार लोगों ने इन्हें जमीन से टकराते हुए देखा वैज्ञानिक इसे बड़ी खगोलीय घटना मान रहे है!

Tehelka news