जयपुर-राजधानी में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। राजधानी में कोरोना संक्रमण द्रुत गति से से बढ़ रहा है। राजधानी में आज पिछले 24 घंटे में 414 पॉजिटिव पाए गए।जयपुर CMHO से मिली रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी जयपुर में आज मानसरोवर इलाका सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना है, जहां एक साथ 44 मरीज मिले हैं। मालवीय नगर में सोडाला में 25, वैशाली नगर में 20, सी-स्कीम में 18, अजमेर रोड में18, बनीपार्क में 14, सिविल लाइन्स में 11, दुर्गापुरा में 25, गांधी नगर में 10, जवाहर नगर में 16, लालकोठी में 18, प्रताप नगर में 13, विद्याधर नगर में 12 और तिलक नगर में 10 पॉजिटिव पाए गए।