राजस्थान में कोरोना के लगातार बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने रविवार देर रात नई गाइडलाइन जारी कर दी है।
जयपुर:प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना मामले और ओमिक्रॉन (Omicron) के मामलों को देखते हुए गहलोत सरकार ने सर्वदलीय बैठक में आम सहमति लेकर नई गाइडलाइन जारी की है. नई गाइडलाइन के मुताबिक पहली से 8वीं तक के स्कूल 9 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं. साथ विवाह समारोह में केवल 100 व्यक्तियों को ही अनुमति दी जाएगी. हालांकि इसमें बैंड बाजा वालों की संख्या शामिल नहीं है.
अन्य जिलों में जिला मजिस्ट्रेट हालात देखकर इस पर निर्णय ले सकेंगे।प्रदेशभर में कोरोना वैक्सीनेशन अनिवार्य कर दिया गया है।
तहलका डॉट न्यूज