जयपुर- नव वर्ष की 1 तारीख को व्यापार मंडल वैशाली मार्ग पश्चिम के दुर्गेश मेडिकल के सामने कार्यक्रम आयोजित कर नव वर्ष के प्रथम दिवस पर सभी को दूध पिला कर नववर्ष का आगाज किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रमा चोपड़ा जयपुर जिला प्रमुख,
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी आसु सिंह सुरपुरा युवा नेता झोटवाड़ा ने की विशिष्ट अथिति राजपाल शर्मा पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ,वीरेंद्र सिंह शेखावत पार्षद वार्ड 42,गणेश सिंह नाथावत पार्षद वार्ड 41 विकि बंसल पार्षद प्रतिनिधि वार्ड 51 रहे।
कार्यक्रम संचालन व्यापार मंडल वैशाली मार्ग पश्चिम अध्यक्ष गिरिराज सिंह खंगारोत ने किया।ठाकुर जितेंद्र सिंह व रघुवीर सिंह नाथावत अमरचंद मंडावरा भी अथिति के रूप में शामिल रहे।
कार्यक्रम के संयोजक लक्ष्मण सिंह नाथावत थे जिनके साथ
युवा टीम हंसराज पँवार सह कोषाध्यक्ष, दुर्गेश सैनी प्रवक्ता, बलवंत सिंह नाथावत, महेश मीणा, सोनू, भानुप्रताप सिंह, रविन्द्र शेखावत, गजेंद्र सिंह, राहूल शर्मा, योगेंद्र मंडावरा, गोलु, विकास सिंह खंगारोत, सुशील सिंह, अशोक वर्मा, लालचन्द लखेरा, बलबीर सिंह राठौड़, रिपुदमन सिंह नाथावत, वीरेंद्र सिंह, सतपाल सिंह तंवर, बलराजसिंह दाता, नारायण धायल, हमीर गुर्जर व अन्य साथी व्यापार मंडल सदस्य रहे
मुख्य अतिथि रमा चोपड़ा का ओढनी ओढ़ाकर माला पहनाकर सुश्री कोमल ने स्वागत किया किया।
अध्यक्षता कर रहे आसु सिंह सुरपुरा का व विशिष्ट अतिथि राजपाल शर्मा का साफा व माला पहनाकर भवँर सिंह नाथावत ने स्वागत किया अन्य अथितियों का भी साफा व माला पहनाकर सवागत किया गया।
मुख्य अथिति ने उद्धबोधन में नव वर्ष की बधाई देते हुय कहा कि शराब नही दूध पिलाकर नववर्ष की शुरुआत करने का आयोजन युवा पीढी के साथ ही समाज के लिये सराहनीय प्रयास है ऐसे आयोजनों को बढावा देना चाहिए नशा मुक्ती अभियान से परिवार समाज व देश मजबुत बनता अध्यक्षता कर रहे आसु सिंह सुरपुरा ने कहा कि नशा करना है तो युवा काम का करे शराब का नही जितना काम करने का नशा जुनून चढेगा उतना ही घर परिवार समाज देश आगे बढ़ेगा तरक्की विकास होगा और हम सब आगे बढ़ेगे ऐसे आयोजनों के द्वारा जागर्ति आती है जो सदैव होते रहने चाहिए।
विशिष्ट अतिथि राजपाल शर्मा ने कहा मेरे ऐसे प्रोग्राम कई बरसो से जयपुर वे प्रदेश में हो रहे है युवाओं में बहुत बड़ा संदेश जा रहा है आज इसी कड़ी में वेशाली मार्ग पश्चिम पर नये साल में यह पहल शुरू हुई है जिसके लिये आयोजकों को बहुत बधाई ऒर आगे भी निरन्तर आयोजन करते रहे इसके साथ ही उपस्थित लोगों को संकल्प दिलाया कि नशा नही करेंगे
अंत मे अतिथियों द्वारा दूध का गिलास अपने हाथों से पिलाकर कार्यक्रम की सुरुआत करी व व्यापार मंडल अध्य्क्ष गिरिराज सिंह खंगारोत ने सभी का धन्यवाद आभार व्यक्त किया
कार्यक्रम शांति पूर्ण कोरोना गाईड लाइन का पालन करते हुये रात 10 बजे सम्पन्न हुआ।
तहलका डॉट न्यूज