जयपुर- राजधानी में कोरोना संक्रमण लगातार विकराल रूप लेता जा रहा है! आज राजधानी में 185 पॉजिटिव पाए गए राजधानी में तीसरी लहर की आशंका के बीच जयपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4 जून के बाद यह पहला मौका है, जब इतनी बड़ी संख्या में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
बढ़ते मामलों ने सरकार के साथ ही आम जनता के भी होश उड़ा दिए हैं। कल ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नई गाइडलाइन जारी की थीं। इसे एक जनवरी से लागू करने का निर्णय लिया गया है।
हालात यही रहे तो आने वाले समय में स्थिति और घातक हो जाएगी।
जयपुर सीएमएचओ से मिली रिपोर्ट को देखें तो आज सबसे ज्यादा सर्वाधिक 23 केस मानसरोवर में सामने आये हैं। उसके बाद दूसरे नंबर पर वैशाली नगर इलाके में 19 केस पाये गये हैं। इनके अलावा मालवीय नगर में 16, लालकोठी इलाके में 13, बनीपार्क और तिलक नगर क्षेत्र में 8-8 केस पाये गये हैं। अन्य इलाकों में भी केसेज सामने आये हैं.