November 11, 2024
IMG-20211227-WA0014


जयपुर-राजधानी गुलाबी नगर जयपुर में श्री श्याम दाधीच परिवार झोटवाड़ा जयपुर के द्वारा आयोजित 18 वाऺ वार्षिक उत्सव, स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज दक्षिणमुखी बालाजी धाम के सानिध्य में संपन्न हुआ!


भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ जयपुर के सुप्रसिद्ध भजन प्रवाहक गोपाल सेन ने अपनी मधुरमय वाणी से किया उसके बाद हरियाणा से आये भजन प्रवाहक कुलदीप सिंह लक्खा ने अपने अलग अंदाज में एक से बढ़कर एक रचनाये बाबा श्याम के दरबार मे सुनाई!


जयपुर के महेश परमार ने आयो सवारियो सरकार नीले पर चढ़कर आदि रचनाओ से बाबा को रिझाया, दिल्ली से नेहा ,शिल्पी ने होली के रसिया धमाल,अरि सखी मंगल गाओ री आदि रचनाओ से समा बांधा ,दरबार मे बारी बारी से कलाकारो ने मधुर स्वरो से श्याम प्रभु को रिझाया जिसमे,राज राठौड़,ऋतु पांडे,लक्ष्मीकांत शर्मा,आदि ने अपनी अपनी रचनाये सुनाई! उपस्थित भक्तो ने जमकर नाचते हुए हजारी लगाई,बाबा श्याम के आलौकिक दरबार के सामने जयपुर के प्रसिद्ध कलाकार श्याम प्रेमी हितश बगोरिया ने अपने विशेष नृत्य से बाबा को दरबार मे रिझाया,आयोजक परिवार के सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि श्री श्याम दाधीच परिवार झोटवाड़ा ,प्रति वर्ष इसी प्रकार बाबा श्याम की सेवा में अपना वार्षिकोत्सव मानता आया है! जयुपर की विभीन्न श्याम सेवी संस्थाओं सहित सैकड़ो की संख्या में श्याम प्रमियों ने बाबा के दरबार मे बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और बाबा श्याम के भव्य भजनामृत का आनंद उठाया,कार्यक्रम में पधारे हुए सभी श्याम भक्तो को दुप्पटा व माला पहनाकर स्वागत किया गया!
18 वे वार्षिकोत्सव का सीधा प्रसारण यू ट्यूब चेनल श्री श्याम फ़िल्म भक्ति चेनल के माध्यम से किया गया,संगीत समायोजन में गोपाल सेन एंड पार्टी ने मधुर संगीत से चार चांद लागए।कोरोना गाइड लाइन के साथ कार्यक्रम में विशेष पालना देखी गई ।

Tehelka news