September 20, 2024
  • 26 दिसंबर को बिजयनगर मै छाएगा केसरिया रंग , जुटेगे हजारों क्षत्रिय
  • बिजयनगर की सड़कों पर दिखेगा केसरिया जनसैलाब
  • एकजुटता का होगा अनूठा संगम राजनीतिक भेद भुलाकर एक मंच पर दिखेंगे नेता

बिजयनगर( सुरेंद्र सिंह भाटी ) अजमेर जिले के बिजयनगर मे आगामी 26 दिसंबर को क्षत्रिय समाज का चिंतन शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसकी तैयारियों को लेकर क्षत्रिय समाज में भारी उत्साह है। क्षत्रिय समाज ने बताया कि क्षत्रिय चिंतन शिविर का शुभारंभ पावन आतिथ्य राज ऋषि समताराम जी महाराज श्री राम गुरु परमार्थ गौशाला नांद पुष्कर के सानिध्य में की जाएगी। चिंतन शिविर की अध्यक्षता समाजसेवी भंवर सिंह पलाड़ा व जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा करेगी। शिविर की मुख्य अतिथि बीज निगम के पूर्व चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ नांद होंगे। क्षत्रिय चिंतन शिविर में हजारों क्षत्रिय व क्षत्राणियां भाग लेंगे। इसके अलावा बाहर से भी क्षत्रिय समाज के व्यक्ति शिविर में भाग लेंगे। जिनके ठहरने की समुचित व्यवस्था की जा रही है।

क्षत्रिय चिंतन शिविर का लक्ष्य, उद्देश्य

क्षत्रिय समाज ने चिंतन शिविर में आयोजित होने वाले चिंतन शिविर के बारे में मीडिया को जानकारी दी।
क्षत्रिय समाज , समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों एवं कुप्रथाओं के उन्मूलन एवं इन पर दुरुपयोग होने वाले धन सुरक्षित कर सदुपयोग करने, समाज को आर्थिक दृष्टि से मजबूत करने के बारे में शिविर में चिंतन किया जाएगा। शिविर में शिक्षा के बारे में व्यापक चर्चा की जाएगी। नई पीढ़ी को अधिक से अधिक शिक्षा के बारे में जागरूक करके भविष्य की ओर कैसे अग्रसर किया जाए। शिविर में बालिका शिक्षा पर व्यापक चर्चा की जाएगी। ताकि समाज की बेटी उच्च शिक्षा प्राप्त करके समाज का नाम रोशन करे।

आयोजन समिति के कार्यकर्ता संभालेंगे व्यवस्था

क्षत्रिय चिंतन शिविर के कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए क्षत्रिय समाज मसूदा ने अलग आयोजन समिति का गठन किया है। आयोजन समिति के कार्यकर्ताओ ने कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर आयोजन समिति के सदस्यों को कार्य वितरित किया है।

महिलाओं के लिए रहेगा अलग ब्लॉक

आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि क्षत्रिय चिंतन शिविर में दूरदराज के ठिकानों से आए सभी क्षत्राणियो के लिए चिंतन शिविर में अलग से ब्लॉक बनाकर बैठने की व्यवस्था की गई है।

आयोजन समिति के यह है सदस्य

महेश्वर सिंह सिखरानी, देवेंद्र सिंह शेखावत, नगेंद्र पाल सिंह जालिया, वंश प्रदीप सिंह बड़गांव, जगदेव सिंह सथाना, धीरज सिंह चौहान, अजीत सिंह शेरगढ़, दुर्गेश सिंह किराप, वीरेंद्र सिंह बाड़ी, भूपेंद्र सिंह खारी का लांबा, महेंद्र सिंह जामोला, योगेंद्र सिंह शेरगढ़, दुर्गा सिंह सथाना, वीरेंद्र सिंह गिरवर, धीरेंद्र सिंह लोरडी, राजपाल सिंह सिंगावल, बलवीर सिंह सथाना, सूर्य प्रताप सिंह लोरडी, मंगल सिंह राणावत, त्रिवेंद्र सिंह राठौड़, जयदीप सिंह नांदशी, शैलेंद्र सिंह देवलिया कला, प्रदीप सिंह भदोरिया, संजय सिंह सथाना, राजपाल सिंह भेरू खेड़ा, कैप्टन प्रीतम सिंह जामोला, समंदर सिंह निर्वाण, यह है आयोजन समिति के है सदस्य।

यह होंगे अति विशिष्ट अतिथि

अति विशिष्ट अतिथि में भामाशाह भंवर सिंह , आई ए एस शक्ति सिंह राठौड़, आईपीएस भंवर सिंह नाथावत, अजमेर संभागीय आयुक्त गजेंद्र सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशन सिंह भाटी, पुलिस उप अधीक्षक खिव सिंह, समुंदर सिंह भाटी आर ए एस , अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह राठौड़ , समाजसेवी इंद्र सिंह बघावत, कर्नल केसरी सिखरानी, मनमंथ सिंह राठौड़ भामाशाह सिखरानी, हुरडा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़, जिला भाजपा महिला मोर्चा अजमेर अध्यक्ष मुकेश कंवर राठौड़ ,

यह होंगे विशिष्ट अतिथि

विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष करणी सेना के महिपाल सिंह मकराना ,अभिमन्यु सिंह, मसूदा प्रधान श्रीमती मीनू कंवर राठौड़ , शेर सिंह राठौड़ उपाध्यक्ष, जय बहादुर सिंह बड़ली सचिव, लक्ष्मण सिंह शेखावत कोषाध्यक्ष, दातार सिंह नरूका उपाध्यक्ष , मार्गदर्शक ब्रजराज सिंह जामोला, व करतार सिंह राठौड़ गुलाबपुरा रहेंगे