November 11, 2024
IMG_20211221_101610

कुछ लोग मीठे के इतने शौक़ीन होते हैं कि वो सुबह, शाम दोपहर और रात हर वक़्त मीठा खा सकते हैं. अगर आप उन लोगों में से हैं, तो फिर वैशाली नगर जयपुर की ये दुकानें आपका इंतज़ार कर रही हैं. यहां की मिठाइयां टेस्ट और क्वालिटी दोनों के लिहाज़ से बहुत लाजवाब हैं.

श्री जोधपुर स्वीट होम

अगर आप को कम चीनी वाली मिठाई चाहिए, तो जयपुर के वैशाली नगर में “श्री जोधपुर स्वीट होम” सबसे सही जगह है. यहां के लड्डू, देसी घी की मिठाई, पिस्ता से बनी मिठाई, खोया मिठाई और बंगाली मिठाई,रबड़ी मालपुआ,मलाई गुंजिया सबसे ख़ास मिठाई हैं.

इनकी शॉप को जितना स्थानीय लोग पसंद करते हैं उतना ही बाहर से आए पर्यटक भी करते हैं और खास बात है ये शॉप काफी पुरानी भी है.इनकी मिठाइयां हमेशा आपको और ज्यादा खाने के लिए उकसाती रहेंगी.मिठाइयों के साथ आप स्नैक्स,चाट,फ़ास्ट फ़ूड के उत्पाद जैसे कचोरी,समोसा,खमण जैसे जायकों का भी आनद ले सकते हैं.

ये सभी मिठाइयां समय के अनुसार पारंपारिक तरीके से बनाई जाती हैं.यहां सीजन में बनने वाली मिठाई जैसे सर्दियों में गजक,गोंद के लड्डू,गाजर हलवा, खाना न भूलें.हलवा और बर्फ़ी के अलावा, आपको इनकी नमकीन भी ज़रूर ट्राई करने चाहिए.

“श्री जोधपुर स्वीट होम” के संचालक से हमारे संवाददाता ने बात की तो उन्होंने कहा की बढ़ती मांगो के चलते डेयरी प्रोडक्ट्स के दाम भी आसमान पर चढ़े जा रहे हैं मगर हम अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी और अपने ग्राहकों के टेस्ट से समझौता करने को कतई तैयार नहीं हैं.परम्परगत तरीके और देशी स्वाद का धयान रखते हुए शुद्ध मावा,केसर ईलायची,पिस्ता ,बादाम आदि पौस्टिक तत्वों के मिश्रण से तैयार मिठाईया है जो अपने आप में शुद्ध व स्वास्थय वर्धक है.“श्री जोधपुर स्वीट होम” पिछले 15 साल से अपने अपने बढ़िया स्वाद से जयपुर वैशाली नगर में अपनी एक विशेष पहचान बना चुके है.

15 वर्षो पुराने श्री जोधपुर मिष्ठान भण्डार अपने लोकप्रिय व्यंजनों के कारण आज जयपुर के सिरसी रोड और हसनपुरा में अपनी ओर पहचान बना लिए है।अगर आप जयपुर के वैशाली नगर या फिर सिरसी की तरफ जाएं तो यहां की सबसे पसंद की जाने वाली कचौरी,और यहां के रसगुले क्या बात है स्वाद ही आ जाएगा जरूर ट्राई करें.

यूँ तो मिठाई की दुकानें जयपुर के हर कोने में मिल जाती है.मगर जयपुर में “श्री जोधपुर स्वीट होम वालो” के यहां का स्वाद और गुणवत्ता के मामले लाजवाब है.इसका अंदाजा आप वहा लगने वाली लोगो की भीड़ देख के लगा सकते है.

22, Nursery Cir, Nemi Nagar Extension, Block A, Vaishali Nagar, Jaipur, Rajasthan 302021

2nd shop:Opp. National Super Market, Near Kalra Petrol Pump, Main Sirsi Road, Jaipur(9829374549,9929344094)