श्रद्धालुओं ने की वन्दन नमन कर अगुवाई,गूंजे गुरु के जयकारें
ब्यावर(मनोज प्रजापत)
जवाजा से विहार कर मुक्ता मिश्री पहुंचे उपप्रवर्तक श्री
श्रमण सूर्य मरुधर केसरी प्रवर्तक श्री मिश्रीमल जी म.सा.लोकमान्य संत शेरे राजस्थान वरिष्ठ प्रवर्तक श्री रूपचंद जी म. सा.एवम मरुधरा भूषण प्रवर्तक श्री सुकन मुनि म.सा.के परम शिष्य उप प्रवर्तक ज्योतिष सम्राट तपस्वी रत्न श्री अमृत मुनि सा ठाणा 3 समीपवर्ती गांव जवाजा से विहार कर नरबदखेड़ा कंचन देवी जैन विधालय में विश्राम कर परमेश्वर नगर स्थित मुक्ता मिश्री भवन में मंगल प्रवेश किया। के डी जैन स्कूल में शिक्षाविद श्री दौलतराज तातेड़ व श्री सुयश तातेड़ ने जैन संतो की अगुवाई की।
पीड़ित व असहाय मानव की सेवा में आगे आएं- अमृत मुनि
कंचनदेवी जैन स्कूल में धर्म चर्चा करते हुए उपप्रवर्तक श्री अमृत मुनि जी ने कहा कि मानव पीड़ित व असहाय व्यक्तियों की सेवा कार्यो में आगे आएं।समाज अपने धन व शक्ति का रचनात्मक कार्यों में सदुपयोग करें।मूक पशु व पक्षियों की सेवा कर जीव दया में सहयोग करें।
जय जयकारों के साथ की संत मंडल की अगुवाई
मुक्ता मिश्री न्यास के वरिष्ठ उपाध्यक्ष समाजसेवी श्री राजू भाई ओस्तवाल ने बताया की उपप्रवर्तक के साथ संत श्री अखिलेश मुनि व डॉ वरुण मुनि सा भी ब्यावर पधारे है।
उपप्रवर्तक श्री अमृत मुनि सा व संत मण्डल का मुक्ता मिश्री भवन पहुँचने पर न्यास अध्यक्ष श्री पारसमल लोढ़ा व जैन कांफ्रेंस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजू भाई ओस्तवाल के नेतृत्व में अनेक श्रद्धालुओं श्रावक व श्राविकाओं ने भगवान महावीर व मरुधर केसरी जी की जय जयकारों के साथ अगुवाई की।उपप्रवर्तक श्री ने श्रद्धालुओं को मांगलिक श्रवण कराया व आशीर्वचन प्रदान किया।
श्री ओस्तवाल ने बताया की उप प्रवर्तक श्री अपने अल्पकालीन प्रवास के दौरान मुक्ता मिश्री भवन में ही विराजेंगे।धर्म प्राण श्रद्धालु जैन संतो के दर्शन व ज्ञान चर्चा का लाभ उठावें।
उपप्रवर्तक के विहार यात्रा व मंगल प्रवेश में ये रहे साथ
उपप्रवर्तक श्री की जवाजा से ब्यावर विहार यात्रा में मुक्ता मिश्री न्यास श्री पारसमल लोढा,जैन कांफ्रेंस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राजू भाई ओस्तवाल,वीर संघ अध्यक्ष श्री प्रकाश मेहता,पूर्व अध्यक्ष श्री ज्ञानचन्द बिनायक़ीया मंत्री श्री पदमचंद बम्ब,पूर्व मंत्री श्री दुलीचन्द मकाणा,श्री संजय
नाहर,श्री प्रकाश मकाणा,श्रीमहेंद्र कोठारी, श्री राजेन्द्र मुणोत, श्री सुमेरमल आबड़, श्री दौलतराज तातेड़,श्री रत्नेश रुनिवाल,श्री सुनील कर्नावट, श्री सुयश तातेड़ श्री नीतीश लोढा आदि ने विहार यात्रा व मंगल प्रवेश में भाग लिया।
माताजी महाराज व बहन म सा से रूबरू हुये उपप्रवर्तक श्री
उपप्रवर्तक श्री मंगल प्रवेश से पूर्व ब्यावर में कृष्णा कॉलोनी पहुँचे जंहा विराजित अपनी मातु श्री महाश्रमणी श्री पुष्पवती जी माताजी महाराज व बहन म.सा. उपप्रवर्तनी श्री राजमती जी म. सा. से रूबरू होकर सुखसाता पूछी।
तहलका डॉट न्यूज (गजेंद्र कुमार)