November 24, 2024
new_logo_final_size

भीलवाड़ा(फूलिया कलां) शंकर लाल बैरवा
* धनोप में सैलून संचालक वाल्मीकि समाज की कटिंग नहीं बनाने का विवाद अब खत्म

वाल्मीकि समाज के लोगों ने गुरुवार को फूलिया कलां एसडीएम राजकेश मीणा को ज्ञापन दिया। इसमें बताया कि
धनोप गांव के सैलून संचालक वर्षों से वाल्मीकि समाज के लोगों की ढाड़ी-कटिंग नहीं बनाते हैं। हमें दूसरे गांवों में जाकर बाल कटवाने पड़ते हैं। ओमप्रकाश ने बताया कि धनोप गांव में सेन समाज के दुकानदार वाल्मीकि समाज के लोगों के बाल काटने मना कर देते हैं। एसडीएम मीणा ने सैलून संचालकों को बुलाया।

इधर, धनोप के सैलून संचालकों पर कार्रवाई की मांग

सांगरिया बसपा नेता मनीष आरटिया के नेतृत्व में एसडीएम को
ज्ञापन दिया। इसमें धनोप में वाल्मीकि समाज के लोगों के बाल नहीं काटने पर चारों दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। ओम प्रकाश ने बताया कि धनोप में सैलून वाले वर्षों से वाल्मीकि समाज के लोगों की कटिंग- शेविंग नहीं बनाते हैं। हमें दूसरे गांव में बाल कटवाने जाना पड़ता है। कमलेश और किशन भी मौजूद रहे।

बातचीत में एक दुकानदार से पाबंद किया।निजी विवाद होना सामने आया।अन्य दुकानदारों से कोई शिकायत होना नहीं बताया। एसडीएम मीणा ने दोनों पक्षों के लोगों को समझाया। दोनों पक्ष गले मिले।

तहलका डॉट न्यूज