October 4, 2024
IMG-20211216-WA0009

(जे पी शर्मा)- जयपुर छोटी काशी की विद्वता का डंका सात समंदर पार बज रहा है। विदेशी नागरिक भारतीय धर्म, अध्यात्म और संस्कृति के प्रति बहुत अधिक आकर्षित हो रहे हैं। ज्योतिष के प्रति तो विदेशियों में जुनून देखा जा रहा है। इसी ज्योतिष के ज्ञान के साथ ज्योतिषाचार्य पं. पुरूषोत्तम गौड़ गुरूवार को अमरीका के लिए रवाना हो गए। स्वेज फार्म सोडाला स्थित निजी निवास पर अनेक शिष्यों, श्रद्धालुओं और शुभचिंतकों ने माल्यार्पण कर पं. गौड़ को विदाई दी। रवानगी से पूर्व गौड़ ने कहा कि यह सुखद है कि भारतीय ज्ञान संपदा का विदेश में बहुत मान.सम्मान हो रहा है। ज्योतिष और वास्तु के प्रति विदेशी लोगों में बहुत अधिक उत्सकुता है। वे जन्म कुंडली बनवाकर फलादेश जानना चाहते है। भविष्यवाणी सही साबित होने पर वे बहुत अधिक सुखद आश्चर्य व्यक्त करते है। ज्योतिषाचार्य पं. पुरुषोत्तम गौड़ अमरीका के कई शहरों का भ्रमण के दौरान श्रीराम चरित्र मानस पर प्रवचन करेंगे। यज्ञ-हवन और साथ में भारतीय धर्म, संस्कृति एवं ज्योतिष ज्ञान का प्रचार-प्रसार करेंगे। सटीक ज्योतिष गणना और भविष्यवाणी के लिए विशिष्ट पहचान रखने वाले पं. पुरुषोत्तम गौड़ अमरीका में वॉशिंगटन डीसी, केलेफोर्निया, लॉस वेगास, न्यूजर्शी, नियग्राफॉल, लंदन, मेनचेस्टर, स्वीटरजलैंड, हॉंगकॉंग, ताइवान, दक्षिण कोरिया, चीन, जापान, जर्मनी, पेरिस की यात्रा कर विदेशी शिष्यों को सटीक ज्योतिषीय फलादेश से बता चुके हैं। पंडित गौड़ 23 दिन की यात्रा कर आठ जनवरी को स्वदेश लौटेंगे।

Tehelka news