जयपुर- चाकसू विधानसभा क्षेत्र के जानकी वल्लभपुरा में स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य महाराज हाथोज धाम का ग्रामीण लोगों के द्वारा अभिनंदन किया गया! इस अवसर पर दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान एवं सत्संग का आयोजन रखा गया जिसमें हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ हुआ हनुमान चालीसा पर प्रकाश डालते हुए स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने बताया कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से हर सुख की प्राप्ति होती है! हनुमान चालीसा में कहा गया है कि जो पढ़े हनुमान चालीसा होय सिद्धि सा की गौरी सा शिव और पार्वती साक्षी हैं जो हनुमान चालीसा का पाठ करता है उसके सारे काम सिद्ध होते हैं!
हनुमान चालीसा महापाठ है सभी को घर में प्रतिदिन हनुमान चालीसा सुबह शाम करनी चाहिए हनुमान जी कलयुग के देवता हैं! चारों जुग परताप तुम्हारा है प्रसिद्ध जगत उजियारा इस कलयुग के स्वामी हनुमान जी हैं हनुमान जी महाराज की आराधना से सारे देवताओं की आराधना हो जाती है!और देवता चित ना धरई हनुमत सेई सर्व सुख करई हनुमान चालीसा एकमात्र ऐसा महापाठ के रूप में है!
इसक पाठ करने वाले को सारे सुख मिलते हैं सुख शांति समृद्धि मिलती है अष्ट सिद्धि नवनिधि का आशीर्वाद मिलता है ऐसा महापाठ हनुमान चालीसा है! हम सबको हर व्यक्ति को हर घर में हनुमान चालीसा करनी चाहिए यह हनुमान जी की सबसे श्रेष्ठ उपासना है सबसे श्रेष्ठ अनुष्ठान है!
इस अवसर पर भवानी सिंह राठौड़, सूरजमल पतालिया, राजू बागड़ा, विष्णु बागड़ा, विनोद बागड़ा, गोविंद नारायण भातरा, राकेश शर्मा, रमेश चंद शर्मा, राकेश शर्मा, विनोद पतालिया, पंडित गोपाल शर्मा, आदि उपस्थित रहे राजू बागड़ा राजूराम बागड़ा ने स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज हाथोज धाम को साफा, शाॅल, माला दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया एवं आशीर्वाद ग्रहण किया!