September 21, 2024

जयपुर-19 दिसंबर रविवार को श्री दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर हाथोज धाम में श्री बाला जी जन कल्याण सेवा ट्रस्ट की ओर से राष्ट्रीय ज्योतिष संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज हाथोज धाम के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा।

महंत पुरुषोत्तम मंगलहारा ने बताया कि 19 दिसंबर रविवार को प्रातः 10 डॉ.राघवाचार्य वेदांती जी महाराज अग्रपीठाधीश्वर रेवासा धाम के आशीर्वचन के साथ प्रारंभ होगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर बी.डी. कल्ला शिक्षा, संस्कृत एवं कला संस्कृति मंत्री राजस्थान सरकार, कार्यक्रम के अतिथिगण आचार्य अनुपम जौली वैदिक, रमल, ज्योतिषचार्य, वास्तुशास्त्री, दामोदरदास मोदी कोषाध्यक्ष , अंतरराष्ट्रीय वैश्य समाज, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर भास्कर शर्मा ‘क्षोत्रिय’ संयुक्त निदेशक संस्कृत, शिक्षा राजस्थान सरकार द्वारा की जाएगी।

इस अवसर पर आचार्य श्री राम चतुर्वेदी, पंडित भोजराज शर्मा, पंडित अरुण कुमार शर्मा, रमेश वशिष्ठ, डॉ.कमल किशोर चोटिया, डॉ चंद्रप्रकाश शर्मा, पंडित आदित्य मोहन शर्मा, पंडित दामोदर प्रसाद शर्मा, पंडित चंद्रशेखर शर्मा, प्रो.मोहन लाल शर्मा, प्रो.भगवान सहाय शर्मा, डॉ रवि शर्मा, पंडित लीलाधर शास्त्री, डॉ.आलोक शर्मा को सम्मानित किया जाएगा।

समापन सत्र स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज हाथोज धाम के पावन सानिध्य में आयोजित किया जाएगा जिसके मुख्य अतिथि राघवेंद्र काछवाल जिलाधीश एवं सत्र न्यायाधीश जोधपुर एवं विशिष्ट अतिथि सोहन लाल शर्मा जिला एवं सत्र न्यायाधीश पोक्सो, कोर्ट अलवर के सानिध्य में संपन्न होगा!
आए हुए अतिथियों का सम्मान डॉ मुरली मनोहर जोशी, पंडित गोविंद नारायण भातरा, अक्षय खा॑डल, गौरव बाजपेई, सुनील सोनी, रामप्रकाश वेद, महेश शर्मा, जितेंद्र सिंह निवा॔ण के द्वारा आए हुए अतिथियों का सम्मान किया जाएगा।

तहलका डॉट न्यूज