जयपुर- तमिलनाडु के कुन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश दुर्घटना में शहीद सैनिकों एवं सीडीएस विपिन रावत की आत्मा की शांति के लिए सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन, सुपर 20 डिफेंस एकेडमी, निवारू रोड पर स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी के पावन सानिध्य में आयोजित किया गया!
सुंदरकांड और श्री हनुमान चालीसा का पाठ के बाद शहीदों की आत्मशांति के लिए यज्ञ का आयोजन हुआ जिसमें दुर्घटना में शहीद हुए सीडीएस विपिन रावत एवं अन्य जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।
स्वामी बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने कहा कि एक सैनिक अपनी मातृभूमि की सेवा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने के लिए सदैव तैयार रहता है। इस अवसर पर यज्ञ के आचार्य पंडित श्रीराम शर्मा एवं पंडित प्रेम प्रकाश शर्मा , एकेडमी के डायरेक्टर रजत सर , एमडी भवानी सिंह राठौड़ एवं एकेडमी के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
तहलका डॉट न्यूज