September 20, 2024

जयपुर- आज मानसरोवर मेट्रो स्टेशन पिल्लर नंबर 1 के सामने निविक न्यूरो ट्रोमा मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल एवं रक्षक कैंसर ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र वासियों ने उपस्थित होकर लाभ उठाया इस चिकित्सा शिविर में EEG, NCG, नसों की एवं खून, पेशाब की जांच पर 50% तक की छूट वह सीटी स्कैन एवं MRI की जांच पर 25% तक की छूट दी गई!

प्रिंस जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस निशुल्क कैंप में वरिष्ठ न्यूरो सर्जन एवं निविक न्यूरो ट्रोमा मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ.सोनदेव बंसल, डॉ.सुरेंद्र कुमार घिऺटाला (एमडी फिजीशियन) डॉ.पवन (फिजियोथैरेपिस्ट) ने अपनी सेवाएं प्रदान की! निविक न्यूरो ट्रोमा के डायरेक्टर डॉ.सोनदेव बंसल ने बताया कि हमारे अस्पताल के द्वारा निरंतर विभिन्न स्थानों पर निशुल्क परामर्श कैंप लगाकर लोगों को सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी जिससे कि आमजन को बीमारियों के बारे में पता चल सके और वह समय पर इसका इलाज करा सके इसका हमारा भरसक प्रयास रहेगा!

Tehelka news