November 24, 2024
IMG-20211211-WA0005


जयपुर- मनीष सीनियर सेकेंडरी स्कूल जोड़ला हरमाड़ा गायत्री नगर स्थित में वर्गों संस्कृति संस्था एवं पब्लिक हेल्थ ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में शहीद हुए प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत अन्य जवानों की याद में विद्यालयी छात्र-छात्राओं व अध्यापकों ने बिपिन रावत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि स्वरूप 2 मिनट का मौन रखा । विद्यालय मैनेजिंग डायरेक्टर महावीर सिंह निठारवाल ने कहा कि हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में शहीद हुए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल रावत को हर कोई याद कर रहा है उनकी मौत से देश को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है, सूचना मंत्री सुनील जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि वीर सैनिकों और जनरल बिपिन रावत की शहादत से देश को जो क्षति क्षति हुई है हेलीकॉप्टर दुर्घटना मैं हृदय विदारक मौत पर हर कोई गमगीन है श्रद्धांजलि अर्पितकर आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की इस मौके पर डायरेक्टर मनीष निठारवाल विद्यालय प्रधानाचार्य हेमराज मंगावा, कॉर्डिनेटर मंजू शर्मा व समाजसेवी जेपी बुनकर मौजूद रहे ।

Tehelka news