September 21, 2024


जयपुर- श्री ओम जय सनातन धर्म ट्रस्ट की ओर से , जोड़ला, हरमाड़ा में बच्चों को कॉपियां, हनुमान चालीसा वितरित की गई । मोरिको लिमिटेड के सौजन्य से सैनिटाइजर भी दिए गए । वर्गो सांस्कृतिक संस्था की ओर से 200 मास्क बांटे गए । इसी कड़ी में श्री अमरनाथ जी के तत्वाधान में एक ही समय संपूर्ण भारत वर्ष में श्री हनुमान चालीसा सामूहिक पाठ प्रतिदिन सुबह शाम 8 बज कर 8 मिनट पर अभियान के तहत हनुमान चालीसा वितरित की गई ।
इस अवसर पर महावीर सिंह निठारवाल ने कहा कि कोरोनावायरस अभी गया नहीं अभी भी कोरोना के केस मिल रहे है स्वस्थ विभाग की गाइडलाइन का पालन करना अत्यंत आवश्यक है । मनीष निठारवाल ने सभी बच्चों को हिदायत दी कि प्रतिदिन विद्यालय में मास्क लगाकर आए, कोरोनावायरस से सावधानी ही बचाव है इस मौके पर हेमराज मंगवा, समाजसेवी जेपी बुनकर, सुनील जैन भी मौजूद रहे ।

Tehelka news