September 21, 2024


भिनाय संवाददाता (शंकर लाल बैरवा) – राजस्थान में राजकीय विद्यालय में लगातार ‘दिव्यांग बच्चों के हो रहे ड्रॉप आउट को कम करने के लिए रीट 2021
में विशेष शिक्षकों के पद बढ़ाने की मांग को लेकर
अजमेर प्रवक्ता अनुराग केवट ने दिया ज्ञापन |
केवट ने बताया कि राजस्थान में दिव्यांगों की स्थिति दयनीय है। राजस्थान में 75000 से अधिक दिव्यांग बच्चे नामांकित है। जिन्हें पढ़ाने के लिए मात्र 1365
विशेष शिक्षक ही कार्यरत है। केवट ने प्रशासन गांवों के
संग अभियान गुड़ा खुर्द में उपखण्ड अधिकारी भिनाय को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जिसमें 5000 विशेष शिक्षकों की मांग की है। इस दौरान अनुराग केवट, देबीशंकर वैष्णव,
शिवचरण नामा, दिनेश प्रजापत, विष्णु खारोल सहित
कई ग्रामीण मौजूद थे।

Tehelka news