नई दिल्ली– आखिर 1 साल बाद किसानों की मांगों के आगे सरकार को झुकना पड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया!
मोदी सरकार पिछले साल कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए तीन कृषि कानून लाई थी. लेकिन कई किसान संगठन इन कानूनों का लगातार विरोध कर रहे थे. पीएम मोदी ने कहा, कृषि में सुधार के लिए तीन कानून लाए गए थे. ताकि छोटे किसानों को और ताकत मिले. सालों से ये मांग देश के किसान कर रहे थे लेकिन किसानों के कुछ संगठनों द्वारा लगातार इसका विरोध किए जाने के कारण यह वापस लिए जाते हैं!
तहलका डॉट न्यूज