October 3, 2024
IMG-20211119-WA0004

जयपुर। आज चित्रकूट स्टेडियम में सड़क नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वैशाली नगर अशोक शर्मा,वैशाली नगर ब्लॉक अध्यक्ष सीमा माथुर (महिला प्रकोष्ठ) वार्ड अध्यक्ष अनिल शर्मा एवं चित्रकूट क्षेत्र की विभिन्न विकास समितियों के पदाधिकारियों एवं कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों के हाथों हुआ। पूरे चित्रकूट एवं वैशाली नगर क्षेत्र में लगभग 3.50 करोड रुपए की लागत से सड़कों का नवीनीकरण एवं सुदृढ़ीकरण क्षेत्रीय विधायक एवं राजस्थान सरकार में कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया की अनुशंसा पर स्वीकृत हुआ है।

आज नवीनीकरण कार्य के शुभारंभ के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस वैशाली नगर अध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा कि झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं, चाहे वह सड़क के कार्य हों या फिर चिकित्सा क्षेत्र हो अथवा शिक्षा के क्षेत्र में, सभी क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास क्षेत्रीय विधायक और राजस्थान सरकार में कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया की अगुवाई एवं नेतृत्व में हो रहा है।सड़क नवीनीकरण कार्य के शुभारंभ के मौके पर आज चित्रकूट क्षेत्र की विभिन्न विकास समितियों के पदाधिकारी गण एवं कांग्रेस कार्यकर्ता गण और जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद रहे।

जिनमें प्रमुख रूप से जयकुमार जैन बड़जात्या, संदीप कुमार मित्तल, उत्तम यादव, कृष्ण यादव,रतन चोपड़ा आदि इस अवसर पर उपस्थित रहे।

जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता दीपक माथुर ने अवगत कराया कि वैशाली नगर क्षेत्र में गौतम मार्ग,नील पदम सरोवर मार्ग, चित्रकूट एवं वैशाली नगर के सभी मुख्य मार्गों पर मीडियन एवं सड़क नवीनीकरण का कार्य क्षेत्रीय विधायक की अनुशंसा पर स्वीकृत हुआ है। कुछ कार्यों की स्वीकृति जारी होना प्रक्रियाधीन है, उनकी स्वीकृति भी अति शीघ्र जारी होकर कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

चित्रकूट विकास समिति के पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय विधायक और मंत्री कटारिया का तहे दिल से आभार प्रकट किया है और उन्हें साधुवाद देते हुए कहा है कि आपके नेतृत्व में वैशाली नगर तथा चित्रकूट का सर्वांगीण विकास हो रहा है, इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।

तहलका डॉट न्यूज