जयपुर-आज दिनांक 17 नवंबर 2021 को स्वर्गीय श्री गणेश नारायण जाटावत जी की प्रथम पुण्यतिथि पर निविक न्यूरो ट्रॉमा हॉस्पिटल मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के पास पिलर नंबर 1 के सामने और ओम डायग्नोस्टिक सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डॉ कैलाश वर्मा पूर्व विधायक बगरू एवं संसदीय सचिव और विशिष्ट अतिथि / अशोक शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष वैशाली कांग्रेस कमेटी तथा अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी आशु सिंह सुरपुरा, वार्ड नंबर 62 के पार्षद विजेंद्र सैनी, वार्ड 61 के पार्षद राजेंद्र अग्रवाल , वार्ड नंबर 58 के पार्षद कपिल धाबाई , समाजसेवी स्नेहा सोनी , फखरुद्दीन गोरी उपस्थित रहे!
निवीक न्यूरो ट्रॉमा हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर सोनदेव बंसल ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में 101 यूनिट रक्त संग्रह किया गया साथ ही साथ सभी रक्त दाताओं को माला और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया!
ओम डायग्नोस्टिक सेंटर के संस्थापक ओम प्रकाश बुनकर ने बताया कि रक्त किसी फैक्ट्री या किसी मशीन में नहीं बनता है!
यह मानव के शरीर से ही डोनेट किया जाता है ,और आगे भी अधिक से अधिक रक्तदाताओं से रक्तदान करने की अपील की
स्वर्गीय श्री गणेश नारायण जाटावत जी के सुपुत्र सुखराम जाटावत ने आए हुए सभी अतिथियों और रक्तदान यों का आभार व्यक्त किया!
इस अवसर पर कांता मेघवंशी , मुरारी लाल मौर्य, अनिल शर्मा , कृष्ण यादव, राकेश डिप्टी, ललित चौहान, प्रेम जाटावत, समाजसेवी मनीष देवनदा हनुमान भाटिया उपस्थित रहे!
डॉक्टर सोनदेव बंसल ने बताया कि समय-समय पर इस हॉस्पिटल के द्वारा कच्ची बस्तियों में गरीब जरूरतमंद व्यक्तियो के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा!