June 30, 2024

दिल्ली- दिल्ली एनसीआर में बढते प्रदूषण के कहर को लेकर शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में प्रदूषण के मुद्दे पर सुनवाई हुई! सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण के बढ़े हुए स्तर पर चिंता जाहिर करते हुए केंद्र सरकार को फटकार लगाई. साथ ही कोर्ट ने सरकार को प्रदूषण से निपटने के लिए तत्काल उपाय के तौर पर दो दिन का लॉकडाउन लगाने की सलाह भी दी! सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एनवी रमन्ना ने कहा में यह नहीं बताना चाहता कि प्रदूषण पर पराली जलाने का कितना असर है और बाकी पटाखे, वाहन, डस्ट और निर्माण का योगदान है! आप हमें बताएं कि प्रदूषण पर नियंत्रण के तत्काल उपाय क्या हैं! सीजेआई ने कहा, अगर संभव हो तो दो दिन का लॉकडाउन लगा दें !

Tehelka news