लालकृष्ण आडवाणी के 94वें जन्मदिन पर बधाई देने के लिए पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति नायडू, भाजपा अध्यक्ष नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह घर पहुंचे।
इससे सरकार और संगठन में आडवाणी के महत्व को समझा जा सकता है।
8 नवंबर को भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का 94वां जन्मदिन मनाया गया। आडवाणी के दिल्ली स्थित आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह आदि ने बधाई दी। इन सभी नेताओं ने सुबह का नाश्ता भी आडवाणी के साथ ही किया। जिस गर्मजोशी के साथ 94 वर्षीय आडवाणी को भाजपा के दिग्गज नेताओं ने बधाई दी, उससे सरकार और संगठन में आडवाणी के महत्व को समझा जा सकता है। इसमें कोई दो राय नहीं कि भाजपा आज जिस मुकाम पर खड़ी है उसमें आडवाणी की महत्वपूर्ण भूमिका है।
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने का श्रेय भले ही नरेंद्र मोदी और अमित शाह को जाता हो, लेकिन आडवाणी ने ही सबसे पहले कन्याकुमारी से श्रीनगर तक रथ यात्रा निकाली थी। इससे देशभर में अनुच्छेद 370 को हटाने को लेकर माहौल बना। इसी प्रकार राम मंदिर निर्माण को लेकर भी आडवाणी के नेतृत्व में लंबे समय तक जनजागरण अभियान चला। आडवानी भले ही भाजपा सरकार के प्रधानमंत्री नहीं बन पाए हो, लेकिन भाजपा का प्रधानमंत्री बनवाने में आडवाणी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। सब जानते हैं कि नरेंद्र मोदी को पहली बार गुजरात का मुख्यमंत्री बनवाने में भी आडवाणी की ही पहल रही है। आडवाणी ने भाजपा के प्रति जो समर्पण भाव दिखाया उसी का परिणाम है कि उनके 94वें जन्मदिन पर देश के प्रधानमंत्री ने उनके घर पर दस्तक दी है।
भले ही मौजूदा समय में सरकार और संगठन को चलाने में आडवाणी की कोई भूमिका न हो, लेकिन सरकार और संगठन में आडवाणी का महत्व बना हुआ है। 7 नवंबर को भी भाजपा की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में आडवाणी वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े रहे। इससे जाहिर होता है कि संगठन को चलाने में समय समय पर आडवाणी का मार्गदर्शन लिया जा रहा है।
धर्मेश जैन ने दी बधाई:
भाजपा की केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य अजमेर निवासी धर्मेश जैन ने 94वें जन्मदिन पर लालकृष्ण आडवाणी को बधाई दी है। जैन ने बताया कि आडवाणी कई बार अजमेर आ चुके हैं। भाजपा को उच्च स्तर तक पहुंचाने में आडवाणी की महत्वपूर्ण भूमिका है। आडवाणी के जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके घर जाकर कार्यकर्ताओं का सम्मान बढ़ाने वाला काम किया है।
तहलका डॉट न्यूज