October 3, 2024
IMG-20211108-WA0004

जे पी शर्मा जयपुर: जोधपुर शहर मे दिपावली पर्व कि धुम मची हुई है। लोग घरों को रंग बिरंगी रोशनी से सजा रहैं है तथा परिजनों की सभी प्रकार की सुख व खुशियों के इंतजाम में लगे हुए हैं । वहीं शहर में जाॅयन्टस ग्रुप आॅफ आशापूर्णा पाल व जोधपुर ब्लड डोनर्स के कुछ दिवाने उन्हीं लोगों के परिजनों की जिदंगी बचाने मे दिन रात लगे हुए हैं। उन रक्तवीरों का केवल एक ही उद्देश्य है मानव जीवन बचाना। शहर के सभी होस्पिटलों में इन दिनो डेगूं मरीजों कि तादाद बहुत बढ रही है और हर दिन कई युनिट प्लेटलेट्स के लिए इन वीरों के पास चोबिसो घंटे फोन आ रहे है और आश्चर्य तो यह है कि दिपावली जैसे महापर्व की महत्ता को भुल कर यह रक्तयोध्दा अपना कर्तव्य समझ कर एक परिवार के दिपक जो जलाऐ रख कर उस परिवार को रोशनी प्रदान कर रहें हैं जाॅयन्टस वैलफेयर फाउंडेशन 9 के प्रदेश उपाध्यक्ष के सी भाटी ने बताया कि ग्रुप के प्रशासनिक निदेशक श्री नरेंद्र सिंह राठौड़, ग्रुप के सम्मानित सदस्य विजय अरोङा व नवनीत बोहरा ने आपातकाल मे कल डेंगू से पीङीत मरीजों को प्लेटलेट्स दान कर मानव जीवन बचाने का सराहनीय कार्य किया। जोधपुर ब्लड डोनर्स व जाॅयन्टस परिवार के सभी सदस्य डेंगू पीङीत मरीजों की सहायतार्थ दिन रात लगे हुए है तथा कई – कई बार प्लेटलेट्स, प्लाजमा अथवा रक्तदान कर चुके हैं। ईश्वर सदा उनकी सहायता करे ऐसी शुभकामनाएं हम प्रेसित करते हैं।

Tehelka news