October 3, 2024
IMG-20211106-WA0005

जयपुर- श्री दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर हाथोज धाम में भगवान सीताराम जी राधा गोविन्द जी एवं बालाजी महाराज के अन्नकूट का भोग लगाकर भक्तों को वितरित किया गया! इस अवसर पर भगवान सीताराम जी, राधा गोविंद जी एवं बालाजी महाराज का भव्य श्रृंगार किया गया! स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने बताया कि श्री कृष्ण की अनुपम लीला का त्योहार गोवर्धन पूजा या अन्नकूट , के अवसर पर भगवान के बाजरा, चोले, मूंग मोठ, चावल खीर, पूए, पकौड़ी, चूरमे का भोग लगाया गया।

पौराणिक कथा के अनुसार भगवान श्री कृष्ण ने देवराज इंद्र के घमण्ड को चूर करने के लिए अपनी उंगली पर गोवर्धन पर्वत उठा लिया था। उस दिन से दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा या अन्नकूट का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन गोवंश और अन्न की पूजा की जाती है। लोग घरों में गाय के गोबर या अल्पना से गोवर्धन पर्वत बनाते हैं। इस पर नई फसल के उत्पाद चढ़ा कर श्री कृष्ण का पूजन किया जाता है!

Tehelka news