November 24, 2024
new_logo_final_size

अजमेर-, 31 अक्टूबर जिले में बाल विवाह की रोकथाम के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्री राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि नवम्बर एवं दिसम्बर माह में अबूझ सावों के अवसरों पर बाल विवाह की रोकथाम के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर के कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसके अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती विमलेश डेटानी तथा सहायक प्रभारी अधिकारी महिला अधिकारिता विभाग के संरक्षण अधिकारी श्री रामकिशोर खदाव होंगे। यह नियंत्रण कक्ष आगामी 31 दिसम्बर तक 24 घंटें कार्यरत रहेगा। इस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 0145-2630304 पर बाल विवाह के संबंध में शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।

Tehelka news