जयपुर- राजस्थान में14 नवंबर से शुरू होने वाली मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविर में जांच मशीने साथ ले जाने के विरोध में अखिल राजस्थान लैब टेक्नीशियन कर्मचारी संघ आ गया है।संघ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि पैरामेडिकल स्टाफ शिविर में सेवाएं देने के लिए पूर्णतः तैयार है लेकिन यदि शिविर में सी बी सी मशीन,सेमी ऑटोएनलाईज़र जैसी मशीने ले जाई गई तो उनके खराब होने का पूरी तरह खतरा है क्योंकि उक्त मशीनों के लिए एक निश्चित तापमान एवम नो डस्ट एरिया होना जरूरी है।उन्होंने बताया कि मशीन में मामूली डस्ट भी चली गई तो 3-4 लाख की मशीन खराब हो सकती है।दरअसल चिकित्सा एवम स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में एक आदेश जारी कर शिविरों के लिये दिशा निर्देश जारी किए है जिसके तहत शिविर में आने वाले लोगों की मौके पर ही जांच करने हेतु मशीनरी लाने को कहा है।मीडिया प्रभारी संतोष शर्मा का कहना है कि इस तरह के आदेशों से मशीनरी के लैब से बाहर बार बार ले जाने पर मशीनरी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।इसके बजाय मशीनरी को संस्थागत ही रखा जाए और शिविर से सैंपल कलेक्ट कर निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र पर जांचे भिजवाई जाए।