अजमेर-अजमेर जिले के आईजी एस. सेंगधीर ने महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए एक अनूठी पहल करते हुए महिला सुरक्षा सखी का गठन किया। प्रत्येक थाने में 100 से अधिक महिला सुरक्षा सखी और प्रत्येक थाने में महिला डेक्स की प्रभारी ओर महिला पुलिसशक्तिदल का प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर का शुभारम्भ आईजी एस सेंगन्धिर ने मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन करके किया। इससे पूर्व अजमेर जिले के प्रत्येक थाने से आई महिला सुरक्षा सखी का पंजीकरण करने के बाद उनका परिचय हुआ । प्रशिक्षण शिविर को सम्बोधित करते हुए आईजी एस सेंगधिर ने कहा की महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए महिला सुरक्षा सखी का गठन किया गया है! उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने साथ हो रहे अत्याचार से घबराए नहीं वह निसंकोच होकर पुलिस थाने में आकर अपनी शिकायत दर्ज करवाये ।उन्होंने कहा कि लेकिन कुछ महिलाएं बदनामी और डर के मारे अपने साथ हो रहे अत्याचारों को बता नहीं पा रही है और पिछले समय से महिलाओं के साथ काफी अत्याचार हो रहे हैं इस संवेदनशील मुद्दे पर क्राइम की रोकथाम में कमी लाने के लिए महिला सशक्तिकरण व लिंग समानता के मुद्दे पर बात करने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया! इस अवसर पर शिविर का संचालन कर रहे एडिशनल एसपी राजेश चौधरी ने शिविर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं के सशक्तिकरण और अमुखीकरण के लिए यह प्रशिक्षण चल रहा है इसमें तीन ग्रुप हिस्सा ले रहे हैं! जिसमें महिला पुलिस शक्ति दल महिला डेस्क की प्रभारी तथा प्रत्येक थाने की महिला सुरक्षा सखी। प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओं को सुरक्षा का भाव जगाना आवाज दो मोबाइल ऐप की जानकारी सहित विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी जाएगी उन्होंने कहा कि शिविर में करीबन सो से अधिक महिला सुरक्षा सखी सहित महिला पुलिस शक्ति दल और प्रत्येक थाने की महिला डेस्क प्रभारीयो ने हिस्सा लिया!