October 3, 2024
IMG-20211022-WA0018

जयपुर: महानिदेशक पुलिस श्री एम एल लाठर ने पुलिस के अमर शहीदों की याद में राजस्थान पुलिस अकादमी स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर पुलिस आयुक्तालय जयपुर एवं चौथी व पांचवी बटालियन आरएसी की टुकड़ी द्वारा परेड कमांडर सौरभ तिवारी के नेतृत्व में गार्ड ऑफ़ आनर दिया गया। महानिदेशक पुलिस द्वारा 1 सितम्बर 2020 से 31 अगस्त 2021 तक शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नाम का स्मरण किये जाने के बाद ’’लास्ट पोस्ट’’ की धुन बजाई गयी। इस अवसर पर महानिदेशक श्री लाठर के साथ सेवानिवृत पुलिस महानिदेशक श्री ओ पी, गल्होत्रा,एडीजी ट्रेनिंग सचिन मित्तल व अराजपत्रित पुलिस अधिकारी मदनलाल मीणा , संयुक्त निदेशक आईबी विवेक ठाकुर व एसपी सीबीआई विवेक प्रियदर्शी, एडीजी व निदेशक आरपीए राजीव शर्मा , पुलिस आयुक्त जयपुर आनन्द श्रीवास्तव ने भी शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किये।

पुष्पचक्र अर्पित करने के बाद शोक शस्त्र के समय 2 मिनट का मौन रखा गया और लास्टपोस्ट धुन वादन हुआ। महानिदेशक पुलिस ने राजस्थान पुलिस अकादमी प्रांगण में ही आयोजित स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का भी अवलोकन किया।

पुलिस शहीद दिवस परेड प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय सहित आरएसी, प्रशिक्षण केन्द्रों, जोन कार्यालयों एवं रेंज स्तर पर भी आयोजित कर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर शहीदों की याद में स्वैच्छिक रक्तदान, वृ़क्षारोपण एवं स्वच्छ भारत अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। प्रदेश की सभी पुलिस लाईन एवं जिलों के अन्य प्रतिष्ठित स्थलों पर ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नाम प्रदर्शित किये गये।

तहलका डॉट न्यूज(गजेंद्र कुमार)