जोधपुर– कांग्रेस विधायक मीना कंवर और विधायक पति उमेद सिंह का रातानाडा थाने में धरने देने का वीडियो वायरल होने के बाद मंगलवार को डीसीपी भूषण यादव के ऑफिस में इस घटना की शिकायत करने पहुंचे।
मीडिया से बात करते हुए विधायक मीना कंवर ने कहा कि पुलिस ने उनके साथ गलत व्यवहार किया है! उन्होंने कहा कि हमने फोन पर अनुरोध किया था कि बच्चा है, इसे छोड़ दीजिए लेकिन उनकी बात नहीं मानी गई. जब वे थाने पहुंचे तो उन्हें कुर्सी तक नहीं दी गई और उन्हें नीचे बैठना पड़ा. उन्होंने कहा कि जानबूझकर इस वीडियो को वायरल किया गया है. एक महिला विधायक की गरिमा को खंडित करने का प्रयास किया गया है।उन्होंने बताया कि डीसीपी साहब ने उनको आश्वासन दिया है कि इस पर कार्रवाई करेंगे।
तहलका डॉट न्यूज