November 25, 2024
IMG-20211010-WA0011

रिया बड़ी/नागौर: आई टी केंद्र ढाणीपूरा में प्रशासन गाँवो के संग अभियान 2021 के तहत शिविर का आयोजन किया गया। अभियान के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित परिवादों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। विजयपाल मिर्धा विधायक डेगाना ने शिविर का निरीक्षण किया। उपस्थित जन को संबोधित करते हुए मिर्धा ने बताया कि जनता के प्रत्येक कार्य को करने हेतु सरकार तत्पर है। शिविर में एक ही जगह विभिन्न विभागों द्वारा प्रदान की जानी वाली सेवा से जनता के कार्य एक ही जगह हो रहे है। शिविर में मौके पर ही 162 पट्टो का वितरण किया गया।

नवीन जॉब कार्ड 15 बनाये गए। 1102 जॉब कार्ड सत्यापित किये गए। आयुर्वेद विभाग द्वारा 792 मरीजो को परामर्श उपलब्ध करवाया गया। नामांतरण 95 भरे गए। खातों में शुदी के 65 प्रकरण निपटाए गए। आपसी सहमति से 10 खाता विभाजन के प्रकरण का निस्तारण किया गया। 110 मृदा नमूनों का संग्रहण किया गया। 20 मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया। शिविर के दौरान लगभग 800 से अधिक व्यक्तियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। शिविर में जसवंत सिंह प्रधान पंचायत समिति भेरुन्दा, हीरालाल मीणा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नागौर, गौरीशंकर शर्मा उपखण्ड अधिकारी रियांबड़ी, बीरबल जानु विकास अधिकारी पंचायत समिति भेरुन्दा, डॉ एस एस दीवाकर, डॉ दीपिका चौधरी आदि उपस्थित रहे।

तहलका डॉट न्यूज़ संवाददाता (पवन कुमार सागर)