ब्यावर (मनोज प्रजापति)- मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुसार एक जुलाई 2021 से प्रारंभ आरजीएचएस योजना के अंतर्गत समस्त राजकीय एवं अनुमोदित निजी चिकित्सालयों में कैशलेस चिकित्सा का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र लाभार्थियों का योजना में पंजीकरण होना आवश्यक है।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक राकेश यादव ने बताया कि सभी कार्मिक सेवारत/सेवानिवृत का 100 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करने हेतु राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, ब्यावर में हेल्प डेस्क स्थापित की गई जो कि राजकीय अवकाशों (19-10-2021 तक) में भी कार्यरत रहेगी।अतः ब्यावर यूनिट के अधीन समस्त विभागों के सभी सेवारत् / सेवानिवृत कार्मिकों से निवेदन है कि आरजीएचएस योजना में अगर रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है तो राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, ब्यावर कार्यालय में स्थापित हेल्प डेस्क से सम्पर्क कर सकते है। साथ ही हेल्प डेस्क द्वारा रजिस्ट्रेशन में आ रही किसी भी तरह की समस्या हो ता उसका समाधान किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के लिए जनआधार संख्या अनिवार्य है।