November 11, 2024
IMG-20211008-WA0007

जयपुर- इंडियन आइडल के 12 फेम सवाई भाट ने श्री दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर हाथोज धाम पहुंचकर बालाजी महाराज का दर्शन कर आशीर्वाद ग्रहण किया एवं मन्नत का नारियल बांधकर पांच भजन गाकर श्री दक्षिण मुखी बालाजी महाराज को सुनाए! इस अवसर पर स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज हाथोज धाम ने सवाई भाट को दुपट्टा एवं बालाजी का चित्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की!

सवाई भाट का जन्म राजस्थान के नागौर जिले के एक छोटे से गांव गच्छीपुरा में हुआ था! वह अपनी मां और पिता के साथ कठपुतली शो चलाते थे यह राजस्थान का पारंपरिक संगीत है जो उनका गौरव है! इस शो में सवाई एक कठपुतली नाच गाना दिखाते थे!

वह एक बहुत गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं उनके पिता भी एक कठपुतली का कार्य करते हैं! किसी तरह अपने परिवार का पालन पोषण करते थे! उन्होंने इस कठिन दौर में भी हार नहीं मानी और और आगे बढ़नेके मकसद के कारण उन्होंने इंडियन आईडल 12 सीजन में ऑडिशन दिया जहाँ उन्होंने केसरिया बालम आवो नी पधारो मारे देश का गीत गाकर जजों को मंत्रमुग्ध कर दिया इस वजह से सवाई को ने केवल ऑडिशन की मंजूरी मिली बल्कि न्यायाधीशों ने गोल्डन माइक भी प्रदान किया!

Tehelka news