September 21, 2024

जयपुर- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज करीब 6 महिने बाद पहली बार जयपुर से बाहर वल्लभनगर और धरियावाद जा रहे हैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट के बीच चल रही सियासी खींचतान के बीच आज दोनों ने एक साथ मेवाड़ के लिये उड़ान भरी! अशोक गहलोत और पायलट के साथ पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश प्रभारी अजय माकन भी हैं! चारों नेता वल्लभनगर और धरियावाद में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिये वहां पार्टी प्रत्याशियों की नामांकन रैली में शामिल होंगे! तय कार्यक्रम के तहत गहलोत, पायलट, डोटासरा और माकन एक साथ सुबह 9.30 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना हुये. पहले उनका सुबह 11 बजे वल्लभनगर पहुंचने का कार्यक्रम है. चारों नेता दोपहर 12.30 बजे वल्लभनगर से वापिस रवाना होंगे. उसके बाद उनका दोपहर 1 बजे धरियावद पहुंचने का कार्यक्रम है. दोपहर 2.30 बजे सभी धरियावद से जयपुर के लिए वापिस रवाना होंगे!

Tehelka news