जयपुर- श्री दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर हाथोज धाम में आज शारदीय नवरात्र की घट स्थापना अभिजीत काल मुहूर्त में स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज के सानिध्य में मंत्रोचार के साथ की गई।
इस अवसर पर बालाजी महाराज का चमेली के तेल से अभिषेक कर सिंदूर युक्त चोला चढ़ाया गया एवं श्री बालाजी महाराज को नई पोशाक धारण करा कर भव्य श्रृंगार किया गया भगवान सीताराम जी का पंचामृत अभिषेक कर नई पोशाक धारण करके ऋतु पुष्पों से श्रंगार किया गया।
श्री दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर हाथोज धाम में नौ दिवसीय नवरात्रा पर्व मनाया जाएगा 9 दिन तक श्री वाल्मीकि रामायण का पाठ वैदिक विद्वानों द्वारा किया जाएगा! महानवमी को भगवान की महाआरती का आयोजन कर कन्या प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।दशहरे के दिन यज्ञ का आयोजन कर पूर्णआहूति कार्यक्रम आयोजित होगा।
तहलका डॉट न्यूज