दौसा- महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेन्ज जयपुर श्री हवा सिंह घुमरिया आई.पी.एस. व जिला पुलिस कसान दौसा अनिल कुमार बेनीवाल आई.पी.एस. व लाल चन्द कायल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला दौसा के निर्देशानुसार एंव वृत्ताधिकारी वृत बांदीकुई जिला दौसा संजय सिंह चम्पावंत आर.पी.एस. के सुपरविजन में राजेन्द्र कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी • पुलिस थाना बांदीकुई जिला दौसा के नेतृत्व में मुकदमा नम्बर 568/2021 धारा 457,380 भादस दिनॉक 09/09/2021 पुलिस थाना बॉदीकुई जिला दौसा मे पुलिस टीम गठित कर फरार चल रहे मुल्जिम गोपाल जोगी को गिरफ्तार किया । दिनांक 09/09/2021 को प्रार्थी रामकिशन पुत्र स्व. रामदेव जाति मीना उम्र 65 साल निवासी वार्ड नं. 2 मोती नगर गुढा कटला रोड बांदीकुई थाना बांदीकुई जिला दौसा ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट तहरीरी इस आशय की दी कि में दिनांक 06.09.2021 को हमारी कुल देवी दातमाता जमवारामगढ़ की पदयात्रा पर गया हुआ था, घर पर कोई नहीं था, लॉक लगा कर गया था।
जब मैं वापस दिनांक 08.09.2021 को करीब सायं 4:30 बजे घर पर आया तो बाहर मैन गेट पर ताला लगा मिला, परन्तु अन्दर ताले टुटे मिले अन्दर जाकर देखा तो घर के अन्दर लगे सी.सी. टीवी कैमरा भी गायब मिला तथा आलमारी से नकद दो लाख रुपये कैश, चार सोने की चैन, कीमत करीब 2,50,000/- व एक सोने का हार कीमत 1,50,000/- सोने की अंगूठी कीमत 70,000/- दो जोड़ी सोने के टोप्स कानों के, चाँदी की पायल, अन्य चाँदी के सामान कीमत 1,00,000/- आलमारी से अज्ञात चोर चुरा कर ले गये। सी. सी. टी.वी. के कैमरे में अज्ञात चोर की फोटो भी आयी है।जो हमारे पास मौजूद है आदि पर मु.न. 568/ 2021 धारा 457,380 मादस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया एव माल मुलजिमान की दस्तयाबी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की जाकर उक्त प्रकरण में वांछित मुलजिमान कि गिरफ्तार करने हेतु थाना हाजा से विशेष टीम का गठन कर इलाका थाना व गैर इलाका थाना एवं राजस्थान के विभिन्न जिलो मे तलाश व दबीस दी जाकर दिनांक 05/10/2021 को मुलजिम गोपाल पुत्र रामजीलाल जाति जोगी उम्र 50 साल निवासी सरसेना याना टोडा भीम जिला करौली को दस्तयाब किया जाकर मुलजिम से तफ्तीश कर गिरफ्तार किया गया। शेष आरोपीयों की तलाश जारी है।वारदात का खुलासा तेजसिह सहायक उप निरीक्षक व श्री नेमीचन्द कानि 548 पुलिस थाना बांदीकुई जिला दौसा का रहा।