धौलपुर। राजस्थान आबकारी नीति 2021-22 का विरोध करते हुये धौलपुर जिले के शराब ठेकेदारों ने राज्य सरकार के खिलाफ कड़ा विरोध प्रदर्शन करते गंगानगर शुगर मिल के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। शुगर मिल के गोदाम के बाहर धरने पर बैठे शराब ठेकेदारों ने बताया कि राज्य सरकार की आबकारी नीति उन्हें गर्त में धकेलने का काम कर रही है। जिस वजह से लगातार घाटे का सामना करना पड़ रहा है।
धरना शुरू करते हुए शराब ठेकेदारों ने कहा कि आबकारी नीति के तहत राज्य सरकार को प्रथम तिमाही में छूट के उपरांत उठाई गयी अतिरिक्त मदिरा को द्वितीय तिमाही की गारंटी में समायोजित किये जाने, मनमाफिक माल उठाव हेतु आरएमएल व जीएसएम पर राइडर की बाध्यता को हटाया जाने कि उनकी मांग को पूरा करना होगा। जिसके बाद ही धरना समाप्त किया जाएगा। ठेकेदारों ने बताया कि सभी प्रकार की शराब पर आबकारी शुल्क बराबर है फिर भी राइडर की बाध्यता अनुचित है।
ऐसे में राज्य सरकार की आबकारी नीति उनके साथ अनुचित व्यवहार कर रही है। धरने के दौरान मौजूद ठेकेदारों ने बताया कि पिछले साल तक आरएमएल ब्रांड की शराब की बाध्यता 20 प्रतिशत तक थी जिसे सरकार ने बढ़ा कर 50 प्रतिशत कर दिया। इस बाध्यता को भी खत्म किया जाना चाहिए। जिला मुख्यालय पर आबकारी ठेकेदारों का धरना शुरू होने की खबर मिलते ही आबकारी निरीक्षक नीरज शर्मा मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने सभी ठेकेदारों से माल उठाने के साथ धरना खत्म करने की अपील की। जिस पर आबकारी विभाग के ठेकेदारों ने मांग पूरी ना होने तक धरना जारी रखने की बात कही।
धरने मे रामअवतार परमार, दिनेश शर्मा लक्ष्मण सिंह फोजदार,एमपी सिंह बघेला, विनोद चौधरी, प्रदीप परमार, धर्मेंद्र परमार,राजेश शर्मा महदपुरा,दाताराम,लोकेंद्र बाबा, विक्रम बघेला ,आकाश परमार नरेंद्र सिंह , शिवदत्त सिकरवार,छविराम, विजय सिंह बघेला,अशोक शिबहरे, गौरव बघेला, प्रताप कुशवाहा,पिंटू तोमर, करुआ तोमर, सौरव शर्मा,धर्मेन्द्र गुर्जर, रामभरत फोजी,अजय नागर, लोकेन्द्र परिहार, भोला राणा ,सतीस तोमर बसेड़ी ,बनबारी त्यागी,दिनेश मिश्रा,आदि मौजूद रहे।
तहलका डॉट न्यूज