जेठाना: भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ एवं भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों का , प्रतिनिधि मंडल सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के राज्य मंत्री देवी सिंह चौहान से मिलकर ग्रामीण डाक सेवकों की समस्याओं से अवगत कराया भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ के परिमंडल सचिव मालीराम स्वामी के नेतृत्व में केंद्रीय संचार राज्यमंत्री चौहान मुलाकात कर, राजस्थानी परंपरा अनुसार सफाया माला पहनाकर अभिनंदन किया।
तत्पश्चात ग्रामीण डाक सेवकों की समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि देशभर में कार्यरत ग्रामीण डाक सेवकों को सिविल सर्वेंट का दर्जा देने, समय बद पदोन्नति 12 ,24 ,36, का प्रमोशन देने, ग्रामीण क्षेत्र के शाखा डाकघरों को 8 घंटे खोलने सहित अनेक समस्याओं के समाधान करने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल की बातों को गौर से सुनने के पश्चात संचार राज्यमंत्री चौहान ने ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।इस दौरान अजमेर रीजन के रीजनल सेक्रेटरी नरेंद्र अग्रवाल, कोटा मंडल के मंडल सचिव ओम प्रकाश सेन ,एवं महेंद्र राठौड ब्यावर से सत्यनारायण वैष्णव यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित थे।
तहलका डॉट न्यूज