November 24, 2024
new_logo_final_size (1)

गिरोह सक्रिय, होटल-ढाबों पर चल रहा अवैध कारोबार

भिनाय: (शंकर लाल बैरवा)
बांदनवाड़ा। समीपवर्ती खेड़ी पेट्रोल पंप के सामने सर्विस रोड पर खड़े ट्रेलर से चोर गिरोह 200 लीटर डीजल चुरा लिया। सुबह ट्रक चालक जागा तो टंकी का ढक्कन खुला मिला और आसपास डीजल फैला होने से चोरी का पता चला। खेड़ी निवासी संपत रावत ने बताया कि उसके गांव का ही ट्रक चालक टीकम चंद रैगर ट्रेलर को लेकर आगूंचा से रात्रि 2 बजे आया था व खेड़ी टोल से पहले पेट्रोल पंप के सामने सर्विस रोड पर ट्रेलर को खड़ा कर सो गया। सुबह जब वह उठा तो ट्रेलर की टंकी का ढक्कन खुला था व कुछ डीजल सड़क पर भी फैला था। जब उसने टंकी को देखा तो आधे से ज्यादा डीजल गायब था। चोर करीब 200 लीटर डीजल चोरी कर ले गए। ट्रक चालक ने जब इसकी सूचना अपने मालिक को दी तो मालिक ने पहले समय पर माल गंतव्य पर पहुंचाने के लिए कहा। जिसके चलते गाड़ी के चालक ने पुलिस को सूचना नहीं दी।

खेड़ी से सिंगावल के बीच गिरोह सक्रिय
बांदनवाड़ा से सिंगावल के मध्य कई ऐसे छोटे बड़े ढाबे हैं। जहां खाने की आड़ में अवैध रूप से डीजल चोरी का कारोबार किया जाता है। यहां खुले आम डीजल खरीदते बेचे देखा जा सकता है। माफिया पिकअप में ड्रम, डीजल निकालने के उपकरण इत्यादि रखते हैं। जो मौका पाते ही टंकी से डीजल चुराकर नौ दो ग्यारह हो जाते हैं। इधर, पीड़ित चालक ने बताया कि हाइवे किनारे ट्रक-ट्रेलरों से डीजल चोरी की घटनाएं आम हो चली है। वहीं गाड़ी चालक भी पुलिस को इसलिए सूचना नहीं देते हैं की उन्हें कार्यवाही के लिए रुकना पड़ जाएगा और गाड़ी का दिन टूट जाएगा। इसलिए नुकसान सह लेते हैं।

5 दिन पहले ही हुई थी कार्रवाई :

अवैध डीजल के कारोबार के संबंध में रसद विभाग व भिनाय थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए खेड़ी पेट्रोल पंप के नजदीक ही बनी एक होटल से डीजल से भरे जरीकेन बरामद किए किए थे।

तहलका डॉट न्यूज